अपने बजट पर यदि 15 से 20 सालों के बाद बड़ी रकम की आवष्यकता है पीपीएफ अकाउण्ट यानि पब्लिक भविष्य निधि अकाउण्ट सबसे अच्छा विकल्प है। इस अकाउण्ट की स्थापना 1968 में हुई है। पीपीएफ अकाउंट के बारे में जानकारी के लिए पूरा पढ़िए। मध्यम वर्गीय परिवार की बड़े ब्याज की बजट के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के बाद पीपीएफ अकाउण्ट बिना किसी बाधा के अच्छा विकल्प है। क्योंकि अक्सर लोग जानकारी के अभाव में इसे नहीं समझ पाते हैं ।
यह सरकार समर्थित लम्बी अवधि के लिए सबसे बड़ा ब्याज देने वाला अकाउण्ट है जिसे अंग्रेजी में पब्लिक प्रोविडेंट फंड कहते हैं और हिन्दी में यह पब्लिक भविष्यनिधि कोष होगा । इसमें रिक्स नहीं है। क्योंकि जहिर है इसमें सीधे आपका लेन-देन राष्ट्रीयकृत बैंक से है और यह खाता आप अपने किसी भी बैंक या पोस्ट आफिस में खुलवा सकते हैं।
1 यह आपको 7.1 % चक्रवृद्धि ब्याज देता है । पीपीएफ अकाउण्ट के नियम के मुताबिक इसमें साल में 500 से 150000 तक जमा किया जा सकता है । यानि आप चाहें तो अपने बजट के अनुसार हर महिने 500 रू. जमा करें या 100 के गुणनखंड में अधिक की रकम । मगर ध्यान रखें एक वित्तीय वश्में यह रकम ढेढ़ लाख से अधिक न हों ।
एक व्यक्ति एक ही पीपीएफ अकाउण्ट खोल सकता है। अगर परिवार में दो सदस्य हों तो दो खाता अलग-अलग व्यक्तियों के लिए खोला जा सकता है।
इसे पोस्ट ऑफिस, और सभी राष्ट्रीय कृत बैंक में खोला जा सकता है।
पीपीएफ खाते के नियम हैं इसके बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं। जिसका पीपीएफ अकाउण्ट खुलवा रहें हैं उसका पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि और कोई एड्रेस प्रूफ जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड, इत्यादि। होना जरूरी है। फिर किसी भी बैंक या पोस्ट आफिस में जाकर एक फार्म भरना होता है । आजकल डिजीटल समय में यह आन लाईन भी कुछ बैंक खुलवा रहें हैं।
कोई भी भारतीय नागरिक इसे खोल सकता है। आपको बस यह सुनिश्चत करना है साल में 500 रू. जमा अवश्य करें मगर ध्यान रखें कि साल में यह रकम 1.5 लाख से अधिक न हो।
एनआरआई पीपीएफ अकाउण्ट नहीं खोल सकता है । हांलाकि एनआरआई बनने से पूर्व अगर उसका खाता है तो वह परिपक्व होने तक बैंक में सुरक्षित रहेगा और ब्याज दर भी प्राप्त करता रहेगा। एक व्यक्ति एक ही पीपीएफ खाता खोल सकता है।
अगर आप 1000 रू. से महिना करते हैं तो 12000 हजार रूपए सालाना होता है 15 सालों के बाद 1 लाख 80,000 हजार होता है जो आपका मूल धन होता है फिर 7.1 प्रतिशत ब्याज देता है 15 सालों में और यह रकम 3 लाख 25 हजार 457 होती है। ये चक्रवृद्धि ब्याज के साथ आपको पूरी रकम मिल जाती है ।
इसे आप 5 सालों के लिए और भी बढ़ा सकते हैं। पीपीएफ अकाउण्ट की ये है खूबियां खामियों पर गौर करें तो यह समझ आता है कि साल मेें 1.5 लाख से अधिक रकम जमा नहीं कर सकते हैं और अधिक जमा करना है तो अगले साल तक इंतेजार करना होगा।
15 साल तक आपका पैसा फंसा रहता है, मगर ब्याज भी देता है। खमियों के मुकाबले इसमें खूबियां ज्यादा है इसीलिए इसमें निवेश करना फायदेमंद है।पीपीएफ क्या है ?
पीपीएफ अकाउंट के फायदे ?
2 इसमें आप सालाना 500 से 1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं।
3 यह 15 साल के लिए आप इसमें जमा रख सकते है।
4 तीसरे और छठवें वर्ष में लोन के रूप में कुल जमा का 25 फीसदी रकम निकाल सकते हैं। 7 वें साल में आधी रकम कुल जमा का निकाल सकते हैं।
5 पंद्रहवें वें साल में यह आपको 7.1 प्रतिशत कुल जमा का ब्याज देता है। 15 साल के बाद भी इसे 5 साल के लिए और भी बढ़ाया जा सकता है।
पीपीएफ अकाउण्ट में कितना पैसा जमा किया जा सकता है।
पीपीएफ अकाउण्ट खोलने के लिए क्या डाक्यूमेंट चाहिए ?
कौन खोल सकता है पीपीएफ अकाउण्ट?
पीपीएफ कैल्युलेटर
इसमें खूबी और भी है।
1 आपकी रकम डूबने की कोई गुंजाइंश नहीं है
2 अपने इच्छानुसार3 सालों के बाद 25 प्रतिशत रकम निकाल सकते है। और 7 सालों के बाद आधी रकम निकाल सकते हैं।
3 जमा रकम पर लोन की सुविधा है।
4 टैक्स की छूट देता है।
5पूरे वित्तिय वर्ष में 500 से लेकर 1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं ।
अगर किसी साल चूक हो जाए तो 50 रूपए के अतिरिक्त फाईन के साथ 500 रूपए जमा करके इसे पुनः चालू किया जा सकता है। यानि आपको केवल 550 रूपए ही देना होगा पुनः चालू करने के लिए ।
पीपीएफ अकाउण्ट की कमियां
पीपीएफ अकाउण्ट
10/19/2022
0