बारहवीं वर्णिका और दसवीं से हिमांक प्रथम
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का परीक्षा परिणाम आया बच्चों तथा पालकों में अपूर्व उत्साह देखी गई शनिवार 14 मई के दिन छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड सत्र 2021 - 22 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए।
स्वामी विवेकानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में अध्ययनरत
कक्षा 12वीं से
वर्णिका साव (गणित संकाय) ने 90.83%के साथ प्रथम, खुशी दत्ता (जीव विज्ञान संकाय) ने 78.8 % के साथ द्वितीय और थलेश साहू (गणित संकाय) ने 70.8% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान हासिल किया।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के विषयों के प्रश्न उत्तर जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिए Chhattisgarh Notes
कक्षा 10वीं से
हिमांक नायक ने 90.83% के साथ प्रथम,
गौरी शुक्ला ने 90.33% के साथ द्वितीय
और ने दिव्यांशु सोनी 88.67% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान हासिल किया।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती मनीषा खत्री एवं समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाइयां दी तथा आने वाले सत्र और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली तनिष्क झा को पांच विषय में डिस्टंगशन मिला है।
इसे भी पढ़िए ! क्या है स्वामी आत्मा नंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
कक्षा 12 में प्रथम आने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैं
1 वर्निका साव- 87.8
%2खुशी दत्ता - 78.8
%3 थालेश साहू- 70.8 %
कक्षा10 टापर्स के नाम
1हिमांक नायक - 90.83%
2 गौरी शुक्ला- 90.33 %
3 दिव्यांश सोनी- 88.67%
अगर प्रदेश स्तर पर गौर करें तो यह परिणाम आएं हैं
आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर की छात्रा सुश्री कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। 12 वीं की प्रावीण्य सूची में रायगढ़ जिले के 4 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी। मेरिट लिस्ट में अभिनव वी एम एच एस स्कूल पुसौर के शिवम साव ने 5 वां स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 95.40 % अंक मिले हैं। इसी तरह प्रावीण्य सूची में आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकंडरी स्कूल पुसौर के छात्र एकांत प्रधान को 95 % अंक के साथ 6वां और नीति पांडेय को 94.60% अंक के साथ 8 वां स्थान मिला है।
बस्तर जिले का यह है परिणाम
घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार बस्तर जिले में दसवीं कक्षा के 80.57 और बारहवीं के 82.78 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दसवीं कक्षा में 78.22 प्रतिशत बालक और 82.81 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता प्राप्त की। वहीं बारहवीं में 82.33 प्रतिशत बालक और 83.18 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता प्राप्त की।
दसवीं कक्षा में 4506 बालक और 4715 बालिकाएं परीक्षा में शामिल हुईं। इनमें 3524 बालक उत्तीर्ण हुए और 196 पूरक रहे। 3904 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं तथा 183 बालिकाएं पूरक रहीं। 1307 बालकों ने प्रथम श्रेणी, 1814 बालकों ने द्वितीय श्रेणी 401 बालकों ने तृतीय श्रेणी तथा 2 बालक उत्तीर्ण हुए। बालिकाओं में 1857 प्रथम श्रेणी में, 1785 द्वितीय श्रेणी में और 1785 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं।
बारहवीं कक्षा में 14372 बालक और 16197 बालिकाएं परीक्षा में शामिल हुईं। इसमें 11828 बालक और 13472 बालिकाएं परीक्षा में सफल हुए, जबकि 1454 बालक और 1733 बालिकाएं पूरक रहे। 14365 बालक और 16196 बालिका प्रथम श्रेणी में, 3472 बालक और 4506 बालिका द्वितीय श्रेणी में और 710 बालक और 556 बालिकाएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
दसवीं में राहुल देवांगन और बारहवीं में प्रिया निषाद रहे जिले में प्रथम
विमल विद्याश्रम मारीगुड़ा के छात्र राहुल देवांगन ने दसवीं कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 600 में 565 अंक प्राप्त किए। बारहवीं कक्षा की परीक्षा में जिले में पहला स्थान सरस्वती शिशु मंदिर कंगोली की छात्रा प्रिया निषाद ने प्राप्त किया। उन्होंने 462 अंक प्राप्त किया।
दो सालों के लॉक डाउन और कोविड के बीच पढ़ाई को लेकर बच्चे और पालक बड़े ही चिंतित थे । इन सालों में जो परीक्षाओं की तैयारियां हुई वह बड़े ही आभाव और तनाव में हुई थी बहरहाल, परीक्षा 2022 में आए परिणाम से बच्चे और पालक संतुष्ट हैं।
इसे भी पढ़िए ! जगदलपुर के दस बड़े स्कूल