आजकल आनलाईन का जमाना है । चाहे किसी को पेमेंट करना हो, या कुछ खरीदारी करनी हो या कुछ जानकारी लेना हो तो आपके आस कई एप यानि मोबाईल एप्लीकेशन मौजूद हैं ।
अक्सर ये सोच आती थी कि काश कुछ ऐसा एप हो जिसमें सारी applications की खूबियां रहें और एक में ही सब काम हो जाए
यानि पैसे भेजना,बिल पेंमेंट करना, खरीदारी करना इत्यादि तो इसका जवाब टाटा कम्पनी ने 7 मार्च को एक अपना एक एप्लीकेशन लांच कर दे दिया है।
क्या है यह
आप अगर ऑन लाईन खरीदारी और पेंमेंट करते हैं तो टाटा का नया टाटा एनईयू एप आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि यह एक ऐसा ऑन लाईन बड़ा बिग बाजार है, जहां से आप अपनी जरूरत का पूरा काम कर सकते हैं फिर चाहे हवाई या ट्रेन यात्रा की टिकट बुक करनी हो अपने लिए किराने का या कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदाना हो तो आपके लिए टाटा एनईयू है न।
क्या है Tata Neu App टाटा एनइयू
आम भाषा में समझें तो यह अमेजन, गूगल पे फ्लिपकार्ट की खूबियों का सम्मिश्रण है। जो खूबियों इन एप पर आप पातें हैं उसे टाटा ने अपने एक ही एप में दे दिया है जिसका नाम टाटा एनईयू (Tata Neu )है।
पहले यह केवल टाटा समूह में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ही था। 7 अप्रेल को टाटा ने इसे पूरी दुनियां को दे दिया ।
ये खूबियां हैं इसमें
टाटा समूह के चेयरमेन एन चंन्द्रषेखरन ने बताया कि इसे टाटा डीजिटल ने तैयार किया है जिसमें सारी कम्पनियों के ब्रांड आप खरीद सकते हैं । महज एक क्लिक पर ।
इसमें अपने लिए दवा से लेकर किराने का सामान और बड़ी से बड़ी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट तक पा सकते है। इसे अमेजन और फ्लिप कार्ट के प्रतिद्धंदी के रूप में देखा जा रहा है।
एक खास बात तो यह है कि इसमें खरीदारी करने पर आकर्षक इनाम भी है। जो न्यो काईन्स के रूप में ग्राहकों को मिलेगा। फिलहाल एक न्यो कोईन की कीमत एक रूपया है जो साल भर तक वैलिड रहेगा।
इसमें एक बिग बॉस्केट दिया है जिसमें आप अपने जरूरत की सारी चीजें घर बैठे मंगा सकते है।
जल्द ही इसमें विस्तारा, एयर इंडिया, टाइटन, तनिष्क, टाटा मोटर्स, टाटा एआईए जल्द ही शामिल होंगे।
इसे टाटा ने सुपर एप का नाम दिया है
खरीदी ही नहीं बल्कि बल्कि पेमेंट भी कर सकेंगें
इसमें आप अपनी जरूरत की बिलों का भुगतान कर सकते हैं जैसे बिजली बिल, नल बिल, गैस बिल मोबाईल रिचार्ज,दुकान से खरीदारी, पेट्रोल फ्लाईट रेल्वे बुकिंग इत्यादि
अमेजन और जियो का भी इसी तरह का एप है और पेटीएम ने भी कुछ ऐसा करने की प्रयास किया था देखना है कौन सफल हो पाता है।
सुपर एप क्यों कहते हैं ?
अगर आप इस ऐप के माध्यम से बड़ी खरीदारी टाटा क्लिक लक्ज़री में करते हैं, तो आपको कई Neu Coins मिलेंगे। जिसका उपयोग आप दूसरी खरीदारी करने के समक्ष हो सकते हैं। ऐप कंपनी की अपनी यूपीआई (UPI)-आधारित भुगतान सेवा Tata Pay के साथ भी आता है, जो गूगल पे या पेटीएम की तरह ही होगा ।
सबसे बड़ी बात इसमें प्रत्येक लेन देन आकर्षक इनाम भी है।
फिर से उपयोगकर्ता इसके माध्यम से भुगतान कर सकते हैं, एक ही स्थान से बिजली, मोबाइल, डीटीएच आदि के बिलों का भुगतान कर सकते हैं और इस प्रक्रिया में पुरस्कृत हो सकते हैं। यह सभी एनड्राईड और आईएसओ फोन पर काम करेगा
सुपर एप की खूबियों पर एक नजर
अगर आम शब्दों में कहें तो टाटा समूह अपने सारे उत्पादों के समूहों को इस एप के माध्यम से आम जनता तक लेकर आ रहा है। जिसमें कई रेंज की उत्पाद होगें । जरूरी नहीं है वे सभी टाटा उत्पाद हों ।
यह आपके दवा से लेकर किराना सामान के लिए उत्तम है
पेंमेट के लिए यूपीआई है जैसे फोनपे, गूगल, पेटीएम, जियों आदि में है
अपने लिए इलेक्ट्रानिक सामान भी मंगा सकते हैं
फैशन के शौकिनों के लिए कपड़ों के अगलअलग ब्रांड है।
इसे भी पढ़िए Jeevan Pramaan App