जीवन प्रमाण मोबाईल एप
राज्य और केन्द्र सरकार में अपनी अधिकतम सेवा अवधि पार कर चुके लोगों को सेवा निवृति के बाद पेंशन के लिए बैंक आना जाना पड़ता है। मोबाईल और इंटरनेट के युग में आप खाता अपने घर बैठे चला सकते हैं। कुछ सालों पहले तक पेंशनर्स को अपने जीवित होने का प्रमाण बैंक को देना होता था, अब आज के युग में उन्हें इससे भी छुटकारा मिल गया । भारत सरकार की Ministry of Personnel Grievance and Pension ने एक एक ऐसी तकनीक विकसित की है । जो पेंशनर्स के चेहरे को पढ़कर उसे अपने पास सुरक्षित रख लेगा। जिसे जीवन प्रमाण एप (Jeevan Pramaan App) कहते हैं । इसे आप अगर रिटायमेंट के करीब हैं या रिटायर हो चुके हों तो अवश्य डाउन लोड कर लिजिए ।
क्या है जीवन प्रमाण एप ?
इसे Ministry of information technology और यू.आई.ए.डी.आई. UIADI (आधार बनाने वाली संस्था) के साथ मिल कर तैयार किया गया है। इस एप के जरिए Pensioners अपने जीवित होने का सबूत दे सकते हैं । उनका चेहरा ही प्रमाण पत्र है। इसे एफ आर टी (FRT) यानि Face Recognition तकनीक कहते हैं। ।
अब Pensioners को अपने जिंदा होने का सबूत देने के लिए बैंक को किसी लिखित दस्तावेज या प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है। उनका चेहरा ही उनके जीवित होने का प्रमाण बैंक को दे देगा। बार बार बैंक जाने की जाहिर है जरूरत भी नहीं पड़गी।
कैसे करें पहले
इसे करना बड़ा आसान है
पहले अपने मोबाईल के प्ले स्टोर से जीवन प्रमाण एप डाउनलोड करें
अगर आप इस एप पर नए हैं तो Registration का विकल्प चुनें
फिर इसके बाद अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज कीजिए जैसे आधार नम्बर, बैंक का नाम, बैक अकाउण्ट नम्बर,पेंशन भुगतान आदेश, और अपना मोबाईल नम्बर इत्यादि ।
इसके बाद ओटीपी जनरेट करने के लिए Send OTP पर क्लिक कीजिए
और आगे बढ़ने के इसी ओटीपी को दर्ज कर आगे बढ़ें
और फिर आधार कार्ड की मदद से अपनी जानकारी को बायोमेट्रिक्स वेरिफिकेशन यानि फिंगर प्रिंट या आंख का स्कैन कर इसे प्रमाणित करें । इतना सब करने के बाद जब आप Submit करते है तो आप भारतसरकार की यूआईडीएआई से मान्य हो जाते हैं । इसके बाद आपकी जानकारी के आधार पर आपका एक प्रमाण आई डी बन जाता है। इसी प्रमाण आई डी का उपयोग कर आप जीवन प्रमाण अकाउण्ट पर लॉग इन कर सकते हैं।
जीवन आई डी कैसे जनरेट करें?
पहले प्रमाण आई डी साथ ओटीपी डाल कर लॉग इन करें ।
फिर जनरेट जीवन विकप्ल चुनें
आधार और मोबाईल नम्बर डालकर जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें
मोबाईल पर ओटीपी आने के बाद दिए गए जगह पर ओटीपी डालें
मांगी गई जानकारी दें
इसे भी पढ़िए क्या है टाटा का Neu app
आम तौर पर इस प्रकार की जानकारी मांगी जाती है।
नाम
पीओपी संख्या
पेंषन का प्रकार
प्राधिकरण का नाम
डिस्ट्रीब्यूटिंग ऐजेन्सी का नाम
ईमेल
रिमैरिड और रिईम्प्लाईड विकल्प चुनें
नो आब्जेक्षन विकल्प चुनकर अपने फिंगर प्रिंट और आईरिस स्कैन करें
आपके मोबाईल पर Confirmation आएगा । और आपका जीवन प्रमाण सफल मेसेज आएगा। प्रमाण पत्र आने के बाद इसे डाउन लोड कर सकते हैं।
और इसे आप जीवन प्रमाण पत्र की वेबसाईट पर भी देख सकते हैं । यहां क्लिक कीजिए
जीवन प्रमाण पत्र