अगर आप नौवमीं,दसवी और 12 की तैयारी कर रहें है। या करवा रहें हैं तो कुछ बातें आपको अवष्य जान लेनी चाहिए जिससे आपका काम आसान हो जाए । इस बार सीबीएसई ने परीक्षा 2021-22 के लिए नई योजना तैयार की है जिसे तत्काल प्रभावी माना गया है। कोरोना काल में हुए पढ़ाई के नुकसान की
भरपाई के तौर पर इसे देखा जा सकता है। सीबीएसई ने 10 और 12 वीं की परीक्षा को को दो टर्म में बांट दिया है।
कैसे होगा यह टर्म
टर्म एक में कुल सिलेबस का 50 फीसदी होगा तो दूसरे टर्म की परीक्षा शेष 50 प्रतिषत पर आधारित होगा। यानि सीबीएसई ने 10 वीं और 12 के पूरे सिलेबस को दो टर्म में इस प्रकार बांट दिया है कि पूरा सिलेबस कवर हो सके।
पेपर पैटर्न को समझने के लिए ये जानना आवश्यक है कि इस बार कोरोना के कारण सीबीएसई ने 10 वीं और 12 बोर्ड परीक्षा के पैर्टन को पूरी तरह से बदल दिया है अब यह एमसीक्यू यानि ऑब्जेक्टिव टाईप के होंगे। और दो टर्म के होगें । सवाल यह है कि कब और किस प्रकार होगी परीक्षा
पहली परीक्षा नवम्बर-दिसम्बर में होगी जो टर्म 1 कहलाएगा। और यह 90 मिनट का होगा । यह 40 अंकों का होगा। टर्म 1 पेपर में 3 प्रकार के एमसीक्यू होंगे- केस-आधारित एमसीक्यू, स्टैंड-अलोन एमसीक्यू और एमसीक्यू अभिकथन-कारण पर आधारित।
अगर इनमें महारत हासिल करना हो तो सैंपल पेपर अच्छा माध्यम है।
तैयारी कैसे करना चाहिए ?
केरोना काल में यह बड़ा सवाल है। क्योंकि एक education सेक्टर ही था जो पूरे कोरोना काल में 2 सालों तक बंद रहा । और किसी भी तरह की educational गतिविधियां नहीं हुई। जो कुछ ऑन लाईन के माध्यम से कुछ संस्थाएं करवा सकीं वे केवल सरसरी तौर पर ही रहीं उससे किसी प्रकार के परिणाम की आशा नहीं की जा सकती है। क्योंकि आबादी का एक बड़ा हिस्सा इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई को नहीं समझ सका। और न ही इंटरनेट हर जगह सुलभ थे। सैंपल पेपर होगें मददगार सीबीएसई आधिकारिक सीबीएसई सैंपल पेपर्स जारी करता है, जो एक अच्छी शुरुआत है। लेकिन अच्छा स्कोर करने के लिए आपको और मेहनत करनी होगी। आप अपने लेसन क्रमानुसार तैयार करें तो ज्यादा लाभदायक होगा। वहीं दूसरी टर्म की परीक्षा मार्च अप्रेल में होगी।
पहला टर्म 90 मिनट का होगा तो दूसरा टर्म दो घंटे का ।प्रत्येक टर्म में 50 प्रतिशत ही कुल सिलेबस के questions होगें । पेपर पैटर्न को समझने के लिए ये जानना आवश्यक है कि अब यह MCQ यानि वस्तुनिष्ठ होंगे।
सवाल यह है कि किस प्रकार होगी परीक्षा
पहली परीक्षा नवम्बर दिसम्बर में होगी जो टर्म 1 कहलाएगा। यह 40 अंकों का होगा। टर्म 1 पेपर में 3 प्रकार के एमसीक्यू होंगे- केस-आधारित एमसीक्यू, स्टैंड-अलोन एमसीक्यू और एमसीक्यू अभिकथन-कारण पर आधारित। अगर इनमें महारत हासिल करना हो तो सैंपल पेपर अच्छा माध्यम है। सीबीएसई ने यह भी कहा है कि नौवीं और 10वीं के लिए इंटर्नल असेसमेंट में तीन प्रकार के चरण होगें जिसमें पिरियोडिक टेक्स्ट्स, पोर्टफोलियो और प्रैक्टिकल वर्क शामिल किए जाएंगे. जबकि 11वीं और 12वीं के इंटर्नल असेमेंट में यूनिट टेस्ट/प्रैक्टकल टेस्ट/प्रोजेक्ट्स भी शामिल किया जाना तय है। इसीलिए बोर्ड ने स्कूलों से छात्रों की प्रोफाइल तैयार करने को कहा है. सीबीएसई सर्कुलर के अनुसार, स्कूल साल भर किए गए सभी असेमेंट के लिए छात्रों की प्रोफाइल तैयार करेंगे और इसका डिजिटल फर्मेट बनाएंगे