एक हैं स्टीव चैन ताईवाईनी मूल के अमेरिकन इंटरनेट उद्यमी , दूसरे हैं अमेरिका के चाड मेरेडिथ हर्ले और तीसरा नाम है जर्मन-अमेरिकी इंटरनेट उद्यमी जावेद करीम । क्या आपने इन तीन युवाओं का नाम सुना है ।
इनकी कम्पनी को 1.65 अमेरिकी बिलियन डॉलर में गूगल ने खरीद लिया जिसे आज हम यूट्यूब के नाम से जानते हैं। ये घटना नवम्बर 2006 है और यू-ट्यूब बना 14 फरवरी 2005 में । स्थापना की कहानी काफी दिलचस्प है। कहते है सेन फांसिसको में स्अीव चैन के घर में एक पार्टी हई जिसमें करीम नहीं पहूॅच पाये और फिर इस पार्टी का विडियो बॉटने में जो दिक्कत आई उसे लेकर ये सोचा गया कि काश कोई ऐसा प्लेटफार्म होता जिसमें हम विडियो आपस में बांट सकते। फिर क्या था उस दिन पहली बार यू ट्यूब के बारे में सोचा गया । जबकि करीम का कहना है कि 2004 हिन्द महासागर में आई सुनामी के विडियो इंटरनेट पर नहीं मिल पाया तब से ही यू ट्यूब के बारे में सोचा जा चुका था।
इनकी कम्पनी को 1.65 अमेरिकी बिलियन डॉलर में गूगल ने खरीद लिया जिसे आज हम यूट्यूब के नाम से जानते हैं। ये घटना नवम्बर 2006 है और यू-ट्यूब बना 14 फरवरी 2005 में । स्थापना की कहानी काफी दिलचस्प है। कहते है सेन फांसिसको में स्अीव चैन के घर में एक पार्टी हई जिसमें करीम नहीं पहूॅच पाये और फिर इस पार्टी का विडियो बॉटने में जो दिक्कत आई उसे लेकर ये सोचा गया कि काश कोई ऐसा प्लेटफार्म होता जिसमें हम विडियो आपस में बांट सकते। फिर क्या था उस दिन पहली बार यू ट्यूब के बारे में सोचा गया । जबकि करीम का कहना है कि 2004 हिन्द महासागर में आई सुनामी के विडियो इंटरनेट पर नहीं मिल पाया तब से ही यू ट्यूब के बारे में सोचा जा चुका था।
आज के समय में यू ट्यूब इंटरनेट संस्कृति का एक अहम हिस्सा बन चुका है और सूचना, ज्ञान और मनोरंजन में प्रतिदिन नए आयाम तय कर रहा है। इस ब्लॉग के माध्यम से यू ट्यूब के संस्थापकों को हम धन्यवाद देते है। किसी भी तरह की जानकारी लेना हो तो आज हम इसी प्लेटफॉर्म पर भरोसा करते है क्योंकि ये सचित्र या चलचित्र के माध्यम से आपको जानकारी देता है। अब गूगल की अधिंकाश जानकारियां भी विडियो की शक्ल में हमें मिल जाती है।
आज कल विडियो स्ट्रीमिंग का दौर है इसके कारण अब फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल जाने की जरूरत ही नहीं है। जाहिर है वह दिन भी दूर नहीं है जब सिनेमा हॉल भी बंद हो जाऐंगे और उनकी आज जो स्थति है वह मरणसन्न ही कही जा सकती है। वर्तमान में विडियो स्ट्रीमिंग के चलते अमेजान प्राईम, नेटफ्लिक्स जैसे कई विडियो दिखाने वाले प्लेटफॉर्म का जन्म हुआ । यू ट्यूब एक ऐसा ही प्लेटफॉर्म है जिसके चलते हमें न केवल फिल्में बल्कि कई दूसरी जानकारियां भी मिल जाती है ।
जिसे हम खोजते रहते हैं । यूट्यूब आज की दौर में सबसे प्रसिद्ध विडियो प्लेटफॉर्म है जिसने ज्ञान मनोरंजन की दुनिया में तहलका मचा दिया है ।
जिसे हम खोजते रहते हैं । यूट्यूब आज की दौर में सबसे प्रसिद्ध विडियो प्लेटफॉर्म है जिसने ज्ञान मनोरंजन की दुनिया में तहलका मचा दिया है ।
यू ट्यूब के विडियो आज हर इंसान की जरूरत बन गई है । आपके अपने पंसद की ज्ञान, शिक्षा और मनोरंजन का खजाना आपके मोबाईल या कम्प्यूटर पर बड़ी आसानी से मिल जाता है ।
तो आईए पता करते है क्या है इतिहास यूट्यूब का ?
पे पल जो एक इंटरनेट वॉलेट चलाती है यानि ऑनलाईन भुगतान करने वाली कम्पनी है । इस कम्पनी में काम करने वाले तीन युवाओं ने 14 फरवरी 2005 को यू ट्यूब की स्थापना की । इनके नाम है स्टीव चैन ताईवाईनी मूल के अमेरिकन इंटरनेट उद्यमी , अमेरिका के चाड मेरेडिथ हर्ले तथा जर्मन-अमेरिकी इंटरनेट उद्यमी जावेद करीम । बाद में नवंम्बर 2006 को गूगल ने 1. 65 अमेरिकी बिलियन डॉलर में इसे खरीद लिया ।
इसे भी जानिए
यूट्यूब में अगर आप पंजीकृत उपभोक्ता है तो असीमित विडियो आप अपलोड कर सकते हैं । अन्य विडियो पर अपनी राय दे सकते हैं तथा अपने पसंद के अनुसार विडियो का चुनाव कर सकते हैं । मान लिजिए आपको खाना बनाना अच्छा लगता है तो आप यहां पाक कला पर आधारित चैनल को सब्सक्राईब कर बेहिसाब पाक कला से जुड़ी विडिया देख सकते है। सबसे पहला विडियो जिसे यूट्यूब में अपलोड किया गया था उसे मी एट द ज़ू नाम से जानते हैं ।
कैसे सब्सक्राईब करें
सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाण्ट पर लॉग इन करना पड़ता है। फिर उसमें दायीं तरफ दिए गए विकल्प में यू ट्यूब विडियो को चुनना होगा । और अपने पंसद के अनुसार विडियो को सर्च ऑपशन में जाकर टाईप करने से बेहिसाब विडिया आ जाते है । इतना ही नहीं आप अपने पंसदीदा विडिया को कभी भी देख सकते है।
आजकल लोगों में विडियो ब्लॉग बनाने के चलन शुरू हो गया है। जिसमें वे अपने विषय पर आधारित ब्लॉग बना कर विडिया अपलोड कर रहें है। जिसे पूरी दुनियां देख पा रही है।
यूट्यूब का पहला विडियो
यू ट्यूब का पहला अपलोड किया गया विडियो है मी एट दी जू (me at the zoo) है जिसे इसके संस्थापक करीम ने 13 अप्रेल 2005 में सेन डियोगो चिड़िया घर के सामने से लिया है इसमें वे हाथियों के सूंड की सराहना कर रहें है। और ये केवल 19 सेकेण्ड का है और याकोव लैपेत्सकी ने इसे शूट किया है। खैर यू ट्यब की बात आगे बढ़ाते है और जानते कि इसमें क्या कुछ और हो रहा है।
इसमें कमाई भी होती है
यू ट्यूब की कमाई एडसेन्स से होती है और इसके उपभोक्ता एक निश्चित मात्रा में कुल दर्शक और और 1000 सब्सक्रईबर लेकर खुद भी कमा सकते हैं । दुनियां में ऐसे कई यू ट्यूबर्स है जो केवल यू ट्यूब पर अपने विडियो बना कर कमाई कर रहें है। इसका मुख्यालय 901 चैरी एवेन्यू सैन ब्रूना अमेरिका के कैलीफोर्निया में स्थित है।
इसे भी पढ़िए:- घर बैठे ऐसे कमाई होती है।
आखिर में
अगर आपको हमारा विडियो पसंद आए तो जरूर इसे लाईक एवं सब्सक्राईब कीजिए ये वाक्य आप प्रायः हर विडियो में सुनते होगें। दरअसल यूट्यूब 1000 सब्सक्राईबर और 4000 घंटे देखने वालों की संख्या होने पर ये चैनेल बनाने वाले को भुगतान करना शुरू कर देता है। जितने ज्यादा सब्सका्रईबर और देखने की संख्या होगी उतना पैसा बनेगा।