आपके सेविंग खाता या करेंट खाता के एसबीआई एटीएम पर गौर से देखें तो आजकल आपको रंग बिरंगे एटीम कार्ड मिल जाएगा। नीले रंग के दो और काला तथा पीले रंग के ज्यादातर देखने को मिलेंगे। अपने पास कार्ड में आप दाहिने तरफ देखें तो उसमें गोल्ड,
प्लेटिनम, क्लासिक या ग्लोबल लिखा हुआ मिलेगा। जानते हैं इनकी उपयोगिता क्या है? और ये अलग-अलग रंग के कार्ड एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न हैं? इसमें सबसे खास बात है कि प्रत्येक कार्ड पर आपको मिलता है 20 लाख तक का फायदा । सवाल है किस कार्ड पर कितना होता है बीमा?
आपको पता है कि अगर आपका एसबीआई में बैंक अकाउंट है तो आपको मुफ्त में लाखों का एक्सिडेंटल डेथ इंश्योरेंस मिल रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने 40 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स को 20 लाख तक मुफ्त में एक्सिडेंटल इंश्योरेंस उपलब्ध करवा रहा हैं ।
एसबीआई अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड के आधार पर फ्री इंश्योरेंस कवर उपलब्ध करवा रहा है। इसे कंप्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर का नाम दिया गया है।
विश्व बैंक की एक रिपोर्ट
इधर विश्व बैंक की एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक भारत में दुनिया मै मौजूद वाहनों की कुल संख्या का एक फीसदी वाहन हैं लेकिन सड़क हादसे में मरने वालों में भारत का योगदान सबसे ज्यादा 11 फीसदी है।
एसबीआई फ्री इंश्योरेंस की बात करें तो रोड एक्सिडेंट में 10 लाख तक और एयर एक्सिडेंट में 20 लाख तक का डेथ इंश्योरेंस है। आपको कितना लाभ मिलेगा यह निर्भर करता है कि आपके पास कौन सा कार्ड है।
इस बात को ध्यान रखें कि दुर्घटना की तारीख से पहले 90 दिन के दौरान किसी भी चैनल जैसे एटीएमपीओएस-ई कॉमर्स पर कार्ड का कम से कम एक बार जरूर इस्तेमाल होना चाहिए इससे यह एक्टिव रहता है।
जानिए किस कार्ड पर कितना लाभ
एक कार्ड होता है जो पीले रंग का होता है। जिसमें एसबीआई मास्टर कार्डवीसा लिखा होता है। इस कार्ड पर रोड एक्सिडेंट में 2 लाख और एयर एक्सिडेंट में 4 लाख का डेथ इंश्योरेंस मिलता है।
उसी तरह एसबीआई प्लेटिनम पर 5 लाख और 10 लाख डेथ इंष्योरेंस मिलता है।
एसबीआई बिजनेस डेबिट मास्टर कार्ड वीसा पर 2 लाख और 4 लाख रूपए का प्रावधान है ।
एसबीआई प्रिमियम बिजनेस मास्टर कार्ड वीसा पर 5 लाख और 10 लाख तो
एसबीआई वीसा सिगनेचर मास्टर कार्ड डेबिट कार्ड पर रोड एक्सिडेंट में 10 लाख और एयर एक्सिडेंट में मौत पर 20 लाख का कवर मिलता है। यह पूरी तरह फ्री है।
इस प्रकार केवल कार्ड का रंग ही नहीं पूरा का पूरा कार्ड भी महत्वपूर्ण है । इसीलिए कार्ड पर प्रत्येक 90 दिनों में कोई न कोई खरीदारी अवष्य कीजिए जिससे इसकी खूबियां एक्टिव रह सके।