तेजस क्या है?
यह एक सीटर एक जेट इंजन वाला हल्का फाईटर प्लेन है । मगर यह फाईटर प्लेन के अलावा कई भूमिकाएं निभा सकता है। इसे हिन्दुस्तान एरोनोटिकस लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है । स्वदेशी होने के कारण इसकी महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है ।
1983 में हल्के युद्धक विमान का कार्यक्रम बनाया गया था जिसमें मिग 21 नामक विमान को षामिल किया गया था मगर अब मिग 21 के दिन अब पूरे हो चुके यानि यह विमान एक्सपाईरी डेट पार कर चुका है । इसीलिए उसकी जगह पर एक और युद्धक विमानों की जरूरत भारतीय सेना को थी जिसे तेजस ने पूरा किया ।
भारत ने हाल ही में 83 तेजस विमानों की हिन्दुस्तान एरोनोटिकस लिमिटेड(HAL) से खरीदा है।
संस्कृत में तेजस यानि असीम ष्षक्ति । इस विमान की कीमत 48 हजार करोड़ रूपये है । तेजस प्रयुक्त 60 फीसदी तकनीकी स्वदेषी है। इस विमान से देष की वायुसेना की मौजूदा ताकत और भी अधिक बढ़ जाएगी।
कैसे इसे जानते है?
- भारतीय एयरफोर्स में 43 स्क्वाड्रन (यानि विमानों का समूह ) होते है एक स्वाक्वड्रन 18 जेट फाईटर होते हैं । भारत के पास अभी केवल 30 स्क्वाड्रन हैं । एचएएल से 83 तेजस विमान खरीदने के बाद 3 से चार स्क्वाड्रन में इजाफा होगा ।
- तेजस (Tejas Fighter Plan) हवा से हवा में और हवा से जमीन पर मिलसाईल छोड़ सकता है।
- Tejas Fighter Plan में एंटीशिप मिसाईल,बम और राॅकेट भी लगाए जा सकते हैं
- Tejas Fighter Plan में 42 प्रतिषत कार्बन, 43 प्रषित एल्यूमीनियम एलाॅय और आइटेनियम से बनाया गया है।
- इसे भारत में विकसित किया गया है यह हल्का और कई भूमिकाएं निभा सकता है जिससे ये नेवी और वायुसेना दोनों की जरूरते पूरी करेगा।
- इसमें नौ तरह के हथियार लोड और फायर किए जा सकते हैं
- यह 15 किमी की ऊँचाई तक उड़ सकता है। तेजस की लागत 7000 करोड़ रू. है।
- यह एक बार में 3000 किमी की उड़ान भर सकता है । यह 2222 किमी प्रतिघंटे की रफतार से उड़ान भर सकता है।
- तेजस ने रात में अरेस्टेड लैंडिंग का परीक्षण सफलता पूर्वक पूरी कर चुका है।
- परीक्षण के दौरान 2009 में गोवा में एक परीक्षण के दौरान 1350 किमी की उड़ान भरी थी । जो इसकी स्पीड क्षमता को बताती है । यह विमान 10 लक्ष्यों को एक साथ नजर रख
भारतीय सेना ने कम्पनी से फिलहाल 20 तेजस विमान की मांग की है जिनमें जिसमें 16 सिंगल और 4 डबल सीटर विमान हैं ।
। Tejas Fighter Plan ने अपनी पहली उड़ान 2001 में भरी थी तभी से यह दुनियाँ की नजरों में आ गया है। यह एक बहुत ही बड़ा रक्षा सौदा है । इससे भारत की सैनिक ताकत में इजाफा होगा। स्वेदेशी होने के कारण इसे और भी सम्मान भरी नजरों से देखा जा रहा है।
You may like to read. एथनाल क्या है?