हानिकारक रसायानों से छुटकारा पाया जाए । ऐसे में Green Cracker यानि हरित पटाखों के बारे में आजकल काफी चर्चा हो रही है। और सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि ग्रीन पटाखे ही इस दीवाली में फोड़े।
तो जरूरी हो जाता है ये जानना कि Green Crackers और पहले फोड़े जाने वाले फटाखों में क्या अंतर है। किस प्रकार के पटाखों को ग्रीन फटाखों को ग्रीन यानि हरित पटाखों की श्रेणी में रखा जाता है ? राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान (नीरी) संस्थान के वैज्ञानिकों ने इसका हल निकाल लिया है।
क्या है नीरी
यह सरकारी संस्थान है जो वैज्ञानिक तथा आद्यौगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के अंतर्गत आता है। नीरी ने ही हरित पटाखे यानि ग्रीन क्रेकर्स की खोज की है। नीरी ने कुछ ऐसे फार्मूले तैयार किए हैं जो हानिकारक गैस कम पैदा करेंगें।
ग्रीन पटाखों में प्रदूषण फैलाने वाले सारे केमिकल जैसे एल्यूमीनियम, अर्सेनिक, बेरियम, पोटेश्यिम , नाईट्रेट और कार्बन जैसे रसायनों को हटा दिए जाते हैं या कम कर दिया जाता है। जिससे हानिकारक तत्वों का फैलावा हवा में 15 से 30 प्रतिशत कम हो जाता है।
तो क्या होता है हरित पटाखों में?
नीरी ने चार तरह के ग्रीन पटाखे बनाए हैं।
पहला सेफ वाटर रिलीजर (जिन्हें स्वास कहा गया है )पटाखे। ये पटाखे जलने के बाद पानी के कण पैदा करेंगे, जिसमें सल्फर और नाइट्रोजन के कण घुल जाएंगे।
दूसरे स्टार क्रेकर. जो सल्फर और नाइट्रोजन कम पैदा करने वाले पटाखे हैं ।
तीसरे सेफ मिनिमल एल्यूमीनियम पटाखे। इसमें एल्यूमीनियम का कम इस्तेमाल किया जाता है ।
चाौथे अरोमा क्रैकर्स इन पटाखों को जलाने से हानिकारक गैस कम पैदा होगी और ये बेहतर खुशबू भी बिखेरते हैं।
ये कमी है ग्रीन फटाखों में
इतनी खूबियों वाले ग्रीन पटाखों (green crackers )में एक कमी यह है कि यह थोड़ा महंगा है । और इसीलिए सम्भवतः लोग इसे खरीदने से कतराएं । वैसे इसका उपयोग करना मौजूदा परिस्थिति में जरूरी हो चला है।
पटाखे खरीदते समय कैसे पहचाने ?
इसमें हरे रंग का एक स्टाम्प होगा साथ ही एक क्यूआर (QR )कोड होगा जिसके जरिए इसके Composition और बनावट के बारे में जान सकते है। इसके अलावा फटाखे निर्माताओं ने सभी अधीकृत विक्रेताओं को प्रमाण पत्र जारी किया है । जिसके जरिए ग्रीन यानि हरित पटाखों के बारे में आप जानकारी हासिल कर सकते हैं।
खैर कारण जो भी हो ग्रीन फटाखों पर सरकार की यह पहल अच्छी होगी बशर्ते यह सस्ता हो जाए।
इसे भी पढ़िए