जब से लाॅक डाऊन की घोषणा हुई है तब से लेकर आज तक स्कूली पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है ।
एक ओर जहाँ सरकार को असमय स्कूल बंद करने पड़े तो दूसरी तरफ जितनी भी परीक्षाएं थीं वे सभी या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर उन परीक्षाओं की तिथियों को बढ़ा दिया गया है । अब देखना यह है कि इन तिथियों की घोषणा कब होती है?
कोरोना का कहर कब तक होगा यह कहा नहीं जा सकता है । इससे निपटने के लिए पूरी दुनियाँ के वैज्ञानिक और सरकारें अपने- अपने तरीके से काम कर रहीं है । मगर प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के सामने एक बड़ी समस्या आ गई है कि किस प्रकार आगामी परीक्षा की तैयारी करें ? क्योंकि कोचिंग संस्थाएं लाॅक डाऊन के कारण बंद पड़ी हैं । मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि वे घर बैठे अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। और पढ़ाने वाले भी भारत के विभिन्न बड़े कोंचिंग संस्थानों के शिक्षक/प्रोफेसर हैं जिनसे Online पढ़ाई कर अपनी परीक्षा की पूरी तैयारी कर सकते हैं । इसके लिए एक बड़ा अच्छा प्लेटफार्म तैयार है- वह है i 30 Learning Center.
Aanad Kumar Super 30 |
कोरोना का कहर कब तक होगा यह कहा नहीं जा सकता है । इससे निपटने के लिए पूरी दुनियाँ के वैज्ञानिक और सरकारें अपने- अपने तरीके से काम कर रहीं है । मगर प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के सामने एक बड़ी समस्या आ गई है कि किस प्रकार आगामी परीक्षा की तैयारी करें ? क्योंकि कोचिंग संस्थाएं लाॅक डाऊन के कारण बंद पड़ी हैं । मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ी राहत की बात यह है कि वे घर बैठे अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है। और पढ़ाने वाले भी भारत के विभिन्न बड़े कोंचिंग संस्थानों के शिक्षक/प्रोफेसर हैं जिनसे Online पढ़ाई कर अपनी परीक्षा की पूरी तैयारी कर सकते हैं । इसके लिए एक बड़ा अच्छा प्लेटफार्म तैयार है- वह है i 30 Learning Center.
क्या है i 30 Learning Center ?
i 30 Learning Center की स्थापना श्री आनंद कुमार के सहयोग से छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षण सुविधाएं देने के लिए की गई है। आनंद कुमार आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है । Super-30 के नाम से विख्यात श्री आनंद कुमार एक गणितज्ञ के रूप में पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं । उन्हें खास तौर पर सुपर 30 कार्यक्रम - आईआईटी- जेईई (IIT-JEE )
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की स्थापना के लिए सबसे अधिक जाना जाता है जो विशेष रूप से ग्रामीण भारत में छात्रों के लिए पूरा करता है। लगभग 90 फीसदी सफलता दर के साथ, उनकी पाठ्यक्रम सामग्री देश में सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित है । i 30 Learning Center में हमारे पाठ्क्रम श्री आनंद कुमार के पाठ्क्रमानुसार चलती है और भारत में लाखों छात्रों को उनके सपने साकार करने में मदद करती है।
इसके कोर्स क्या हैं ?
आई 30 के पूरे भारत में 60 से अधिक केन्द्र हैं जो सभी छोटे बड़े शहरों में मौजूद हैं । जहाँ से Online पढ़ाई कर मेडिकल और इंजीनियरिंग में छात्र अपना भविष्य बना चुके हैं । जगदलपुर में भी इसका एक केन्द्र स्थापित हो चुका है जिसमें NEET, IIT-JEE के साथ इन परीक्षाओं की फाउडेशन कोर्स करवाये जा रहें है । जानते है उन कोर्सेस के बारे में !
आईआईटी जी (IIT-JEE)
इसमें एनआईआईटी जी के 500 से अधिक घंटे की लाईव क्लासेस तैयार की गई है जिसमें देश के चोटी के ट्यूटर आनंद कुमार के बताए कोर्स आपके बच्चों को पढ़ाने को तैयार बैठे हैं और इस पूरी पढ़ाई के दौरान उनसे सवाल जवाब भी छात्र कर सकते हैं , प्रतिदिन एक डेमे क्लासेस का दौर चल रहा है जिसमें आप स्वयं भी शामिल हो सकते हैं
नीट (NEET)
वहीं नीट मेडिकल की तैयारी के लिए 600 से अधिक घंटों का लेक्चर, Audio/Video माध्यम से तैयार है। जिनकी तैयारी में आनंद कुमार का अपूर्व सहयोग है।
फाउडेशन (Foundation)
आठवीं नवमीं तथा दसवीं में पढ़ने वाले ऐसे छात्र जो मेडिकल तथा इंजीनियरिंग में अपना करिअर बनाने की सोच रहें है तो उनके लिए भी आई 30 के पास एक बेहतरीन Option है । i 30 Learning Center ऐसे समूह के छात्रों को आरम्भ से ही इन परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए तैयारियां करवाता है और उस कोर्स का नाम है फाउंडेशन । तो देर न करें आज ही प्रतिदिन की डेमो कक्षाओं में ज्वान कर लाभ लें
कैसे संपर्क करें ?
लाॅक डाऊन में भी आपकी कक्षाएं निर्बाध गति से चलती रहें इस बात का ध्यान i 30 Learning Center रख रहा है और इसकी Online कक्षाएं होने जा रही है। लाॅक डाऊन के समाप्ति के अपने शहर में मौजूद केन्द्र पर जाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं ।
आपके अपने शहर में इसका एक केन्द्र है उस केन्द्र में जाकर या सीधे वेबसाईट पर इसका पता लगाया जा सकता है।
बस्तर में इसके केन्द्र सीताराम शिवालय के सामने स्थित है ।
लाॅगईन कीजिए ,लिंक पर क्लिक करते हुए अपनी प्रविष्टि या जानकारी भरें!
Infront of Sitaram Shivalaya, SBI Road Jagdalpur
दूसरा तरीका है प्ले स्टोर पर जाकर i 30 Learning Center का मोबाईल एप डाॅऊन लोड करने पर पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।
अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क कीजिए!
7974869001, 9926125022