घर बैठे क्या करें ? पार्ट टाईप या फल टाईम !
इन दिनों लाॅक डाऊन के दौर में सारे काम धंधे बंद हो चुके है। लोगों के पास अब काम कैसे करे ? कहाँ से करें कि आमदनी हो ? यह सवाल आ गया है। खैर जिनके बैंक बैंलेस अच्छी है उनके लिए तो कोई ग़म नहीं वे जन सेवा में लग गए हैं ।
मगर कुछ ऐसे भी वर्ग है जिन्हें हर दिन कमाना और खाना है। ऐसे में उनके लिए विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।
कुछ दिनों पूर्व मैने बच्चों और शिक्षकों को देखा वे अपने घर से विडियो बनाकर समय काट रहें हैं । शिक्षकों का बनाया विडियो तो छात्र हित के लिए ठीक है मगर कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें आप घर बैठे करके कमाई भी कर सकते हैं । जानते हैं क्या?
इसे भी पढ़िए: पढ़ाई तुहर द्वार
घर बैठै कमाई के कई Sources हैं, बशर्ते आपके पास वह स्किल हो। वैसे जो काम मै यहाँ बताने जा रहा हूँ उसकी योग्यता के बारे में भी अवश्य बात करूँगा। पहले उन कामों के बारे में बताता हूँ जिसके बूते आप कमाई कर सकते हैं वह भी अच्छी खासी । इनमें से कुछ ये हैं-
- वैसे तो कन्टेट लिखने का काम है ,
- ईबुक है,
- वेवसाईट निर्माण है,
ब्लाॅगिंग
इसका आजकल बड़ा अच्छा ट्रेंड है । लोगों की लाखों में आमदनी हो रही है, Work from Home घर बैठे कमाई। भारत में गोपाल मिश्रा और हर्ष अग्रवाल ऐसे नाम हैं जिन्होंने ब्लाॅगिंग में सबसे अच्छा मुकाम हासिल किया है। इनके नाम India के दस ब्लाॅगर की लिस्ट में है।
मगर मेरा व्यक्तिगत अनुभव यह कहता है कि ब्लाॅगिंग से तुरंत कमाई नहीं हाती है। इसके लिए थोड़ा धर्य और मेहनत की जरूरत होती है । और मेहनत लगभग चार से चार महिने की। मै पिछले दो सालों से यह काम कर रहा है ब्लाॅगिंग से कमाई सम्भव है। इसी के बारे में आज यह चर्चा करने के लिए मै आप तक यह बात पहुँचा रहा हूँ।
क्या है ब्लाॅगिंग ? कैसे होती है इससे कमाई ? कौन यह कर सकता है?
कमाई की बात आते ही उपरोक्त सवालों को उठना स्वाभाविक है। जानते है उनके उत्तर जिसे मै समझता हूँ इसपर करिअर बनाने वालों को ध्यान देना आवष्यक है।
क्या है ब्लाॅगिंग? Work from Home घर बैठे कमाई
आज हम किसी भी प्रकार की सूचना के लिए गूगल पर निर्भर हैं । ब्लाॅगर वे हैं जो गूगल को सूचनाएं देते हैं । यानि ब्लाॅगर वे होते हैं जो विडिया, या अपने लेख के माध्यम से सूचना गूगल को देते हैं। किस प्रकार देते हैं गूगल को सूचनाएं ? सीधी सी बात है Website के माध्यम से ।
ये वेबसाईट मुफत में या पैसे देकर बनाया जा सकता है। पर कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें इसके लिए आपको अपने वेबसाईट को कम से कम तीन महिने चलाना होगा। और उसमें प्रतिमहिने 600 से 800 लोग विजिट करने चाहिए।
मुफ्त के बने वेबसाईट पर ज्यादा लोग भाव नहीं देते हैं और गूगल भी इन्हें कभी कभी गंभीरता से नहीं लेता है। तो खुद का एक वेबसाईट बनाना ही जरूरी है। इससे फायदा यह होता है आपकी जानकारी अधीकृत होती है। और गूगल के सर्च इंजन में इसे रेंकिंग मिलने में मदद मिलती है। इसी से कुछ बात बन सकती है।
ब्लाॅगर बनने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए।
- आप की भाषा पर अच्छी पकड़ हो । यानि हिन्दी या अंग्रेजी जिस में भी आप ब्लाॅगिंग करें उसपर आप अच्छी पकड़ हो तभी आप अपना मुकाम हासिल कर पाएंगे। कुछ लोग नेट पर सर्च करके कापी पेस्ट कर ये सोचते हैं कि हम भी एक ब्लाॅगर बन गए। ये एक भूल है । क्योंकि गूगल का एल्गोरिदम इतना तगड़ा है कि वह आपके कन्टेंट को पकड़ लेगा और जान सकता है कि ये किस वेब पेज से लिया गया है और आपकी रेंकिग गिर सकती है यानि कमाई होगी जीरो। गूगल ऐसे काम को प्लेजरिजम का दर्जा देता है।
- कुल मिलाकर ये कहते हैं कि आपको अपना खुद का कन्टेंट टाइप करना होगा। उसमें अपने ज्ञान देने होंगे। जिस विषय ( niche ) पर आप ब्लाॅगिंग करना चाहते है। तो उस पर आपका ज्ञान होना चाहिए।
- आप की कम्प्यूटर टाईपिंग स्पीड अच्छी हो क्योंकि एक दिन में जितना आप लिख सकें उतना अच्छा है । टाईपिंग स्पीड अगर नहीं है तो किसी से भी टाईप करवा सकते हैं ।
- एक दिन में दस या दस से अधिक साईट सर्च करने का माद्दा होना चाहिए।
- सभी प्रकार के Social Networking Sites अपना अकाउन्ट होना चाहिए । जिससे आप अपने साईट की लिंक दे सकें । फेस बुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर, पिनरेस्ट, हेलो, इंस्टाग्राम, टम्बलर, रेडन्ड के अलावा 60 से अधिक Social Networking Sites होते हैं । जिसमें आपको अपने साईट की लिंक देनी है।।
अब सबसे अहम सवाल साईट में पैसे कैसे आ सकते हैं?
इसके दो तरीके हैं
एक है AdSense और दूसरा हैं Affiliate Marketing
AdSense
AdSense
किसी भी वेबसाईट को खोलते ही साईड में या कन्टेंट के बीच में कुछ विज्ञापना दिखाई देते हैं । ये विज्ञापन गूगल उस साईट को एडसन्स के माध्यम से देता है। किन्हें मिलता है एड सन्स का विज्ञापन यानि गूगल का विज्ञापन
- जिनकी साईट पर 800 से 1000 शब्दों का कन्टेंट हों
- साईट तीन महिने सफलता पूर्वक चल चुकी हो।
उन्हें मिलता है यह विज्ञापन
कैसे ला सकते हैं साईट पर विज्ञापन
साईट बनाने वाले को गूगल पर एक एडसन्स अकाउन्ट खोलना होता है ये बड़ा ही आसान है।
- जी मेल से अपने सर्च इंजन पर एडसन्स टाईप कीजिए ।
- और फिर निर्देषों का पालन करते हुए जगह पर अपने साईट का लिंक दीजिए। और दूसरी औपचारिकाताओं को पूरा करने कर सबमिट कर दीजिए।
- कुछ दिनों बाद आपके पास मेल आएगा कि आपका साईट गूगल विज्ञापन के लिए अप्रूव हो गया है या नहीं । अगर अपू्रव नहीं हुआ है तो उसका कारण भी बताएगा । जिससे आपको अपने साईट से दूर करना होगा। और अगर अपू्रव हो गया हो तो सीधे एडसन्स के पास वर्ड आईडी जिसका चयन आप कर चुके होंगे - खोलना होगा।
- और दिए गए कोड को साईड के हेडर पर डालने से आपके साईट पर विज्ञापन आने लगेगा ।
- और साईट के सर्च और दिए गए विज्ञापनों पर क्लिक होने पर आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। कितना और कैसे ये कमाई बढ़ा सकते है इसके बारे में चर्चा फिर कभी करते हैं । इतना जान लिजिए अगर उक्त शर्तो का पालन करते हैं तो कमाई निश्चित होती है । बशर्ते आप थोड़ा धैर्य रखें ।
मगर ध्यान रखें आप कभी भी अपने विज्ञापनों पर आप स्वयं क्लिक न करें और न ही रिष्तेदारों को साईट के विज्ञापनों पर क्लिक करने को कहें । ऐसा करने से एडसन्स अकाउन्ट बंद हो जाता है।
गूगल आपको एड सन्स अकाउन्ट पर अपनी शर्तें बताता रहता है। अधिक जानकारी के लिए एडसन्स शर्ते पर जाकर देख सकते हैं। हर Country के लिए अलग-अलग शर्तें होती हैं ।
मेरे इस साईट पर अगर विज्ञापन नहीं आ रहें है तो अपने ब्राउजर पर एड इनएबल करें विज्ञापन दिखने लगेगा।
एडसन्स पेमेन्ट कैसे करता है?
इसके दो चरण होते हैं।
- सबसे पहले तो 10 डाॅलर तक आपको एडसन्स के पैनल में बनाना होगा। यानि साईट इतनी सर्च हो की 10 डालर वहाँ कमाई दिख जाए। फिर आपके दिए गए डाक के पते पर एक पिन नम्बर आएगा । उस पिन को आप अपने एडसन्स के पेमेन्ट आप्षन में डालते ही आपको बैंक डिटेल मांगेगा। आजकल यह पहले भी मांग रहा है। यह एक बार ही देना होता है।
- जब सौ डाॅलर का उस महिने लक्ष्य पूरा कर लेते हैं तो यह अपने आप वायर ट्रंासफर के जरिए सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। ध्यान रखिए पैसा तभी आएगा जब प्रति महिने आप 100 डाॅलर को लक्ष्य पूरा करते हों । आप चाहें तो इससे ज्यादा बना सकते हैं ।
यह अपने काबिलियत पर निर्भर करता है। और आपकी साईट कितनी सर्च हो रही हैं इस पर तो ज्यादा निर्भर करता है।
दूसरा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग
ये एडसन्स से थोड़ा आसान पर केवल 48 घंटों की कमाई देता है । वह भी 12 से 18 प्रतिषत तक जानते हैं ये केसे होता है।
आपको अमेजान, फिल्पकार्ट या किसी अन्य Online कम्पनी के साईट पर जाकर एक Affiliate Account खोलना होगा। उसके बाद ये कम्पनी आपको आपकी मनचाही उत्पाद का विज्ञापन वाले कोड देंगे जिसे आप अपने साईट पर पेस्ट कर दीजिए । और उस प्रोडक्ड के 48 घंटे के अन्दर खरीदी पर आपको 12 से 18 प्रतिषत तक कमाई होगी।
आपको अपना अकाउंट डिटेल एउमिन पैनल में देना होगा । या फिर एक वालिट यानि पे-पल जैसा आपके पास होना चाहिए।
उम्मीद है आप अपने खाली समय में ब्लाॅगिंग को जरूर करेंगे । इसमें ऐसी बहुत सारी बातें है जो बतानी है । मगर कन्टेन्ट इतना लम्बा हो गया है कि फिर किसी रोज बताऊँगा।