पढ़ाई तुहर द्वार
छत्तीसगढ़ी बोली में इसका मतलब होता है -पढ़ाई आपके दरवाजे पर । छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पोर्टल है । जिसमें आपके बच्चों की पढ़ाई लिखाई का पूरा ख्याल रखा गया है। इस पोर्टल में वे सारी चीजें हैं जिससे आप कक्षा 1 से लेकर 10 वीं तक पूरे कोर्स की जानकारी पा सकते है। । जानते हैं कैसे यह काम करता है।
आपको जानकारी होगी कि बस्तर जिला प्रशासन ने शिकायतों के सुनने और उसके समाधान के लिए एक मोबाईल एप भी लांच किया है जिसका नाम है गुहार एप।
गुहार एप के बारे में जानकारी के लिए क्लिक कीजिए!
सीजी स्कूल डाॅट इन (cgschool.in )पर जाकार क्लिक कीजिए। अगर आप teacher हैं तो अपनी जानकारी शिक्षक के तौर पर दिजिए! इसमें निजी और शासकीय दोनों ही स्कूलों के शिक्षक हिस्सा ले सकते हैं ।
चाहे आप शिक्षक हों या विद्यार्थी दोनों ही परिस्थिति में आपको पहले अपने को रजिस्टर करना होगा
रजिस्टर कैसे करें ? पहले बात करते है
आप विद्यार्थी हैं तो कैसे रजिस्टर करें ?
सबसे पहले सीजी स्कूल डाॅट काॅम पर लाॅग इन करें
Padhai Tuhar Dwar |
इसके बाद विद्यार्थी पंजीयन पर क्लिक कीजिए
इसके बाद विद्यार्थी पंजीयन फार्म उपलब्ध हो जाएगा।
उसे भरकर उसे सबमिट बटन पर क्लिक कर लिजिए! इसके बाद अपने दिए गए पासवर्ड और आईडी से आप कर सकते हैं। ।
इसी तरह अगर आप शिक्षक है तो
सबसे पहले शिक्षक लाॅग पर जाएं और अपना फोन नम्बर, ईमेल पासवर्ड बनाकर आप इसमें लाॅग कर सकते हैं फिर अपने स्टडी मटेलिरयल क्लाॅस के साथ डालकर उसे विद्यार्थियों के लिए अपलोड कर सकते हैं। इसमें आप स्टडी मटेरियल के तौर पर , पिक्चर, विडियो, या कोई अन्य फाईल अपलोड कर सकते हैं ।
तो है न यह आसान!
अब आते हैं इससे क्या फायदा मिलेगा?
खासतौर पर सीजी कोर्स वालों को बेहिसाब पढ़ने के लिए समाग्रियां -वीडियो, और पीडिएफ फार्म में मिलेगी। साथ ही अपनी किताबें आप पूरी डाउन लोड कर सकते हैं। हांलाकि यह छत्तीसगढ़ बोर्ड के अनुसार बनाया गया है मगर इसका लाभ पूरे देश में हर पाठ्यक्रम वाले उठा सकते हैं। यह पूरी तरह हिन्दी में है तो हिन्दी भाषी वाले सभी छात्र-छात्राओं इसका लाभ
ले सकते हैं ।
क्या मिलेगा इससे
इसकी मदद से वे सारी चीजे़ मिलेगी जो एक क्लास रूम में यानि स्कूल में किसी विद्यार्थियों को मिलती है। यह उस वक्त बनाया गया है जब पूरे देश में स्कूली पढ़ाई लाॅक डाऊन की वजह से बंद है और बच्चे घरों पर मौजूद हैं ऐसे में पालक, अभिभावक इस पोर्टल की मदद से
इसका लाभ कोई भी उठा सकता है। मगर यह पूरी तरह छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा संचालित पाठ्क्रम के अनुसार बनाया गया है जिसमें कक्षा 1 से 10 वीं तक पूरे विषय के विषयावार मौजूद हैं । इस साईट पर कोई भी अपने आपको छात्र या शिक्षक के तौर पर रजिस्टर कर सकता है।
आप चाहें तो Online Class में आ सकते हैं। या फिर दिए गए जो मेटैलियलस से आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है। इसमें सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आप अपने Question भी उठा सकते हैं जिससे कोई शिक्षक जो सम्बधित विषय का होगा वो आपके उत्तर भी देगा। इसके लिए छात्र को क्लास ज्वाईन करें वाले Option पर क्लिक करते ही ज़ूम का लिंक खुल जाएगा यानि आपको ज़ूम भी रखना होगा आपके मोबाईल पर । और बकायदा विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए आप Teachers के पैनल से जुड़ सकते हैं ।
आपको इसमें होमवर्क देने का प्रवाधान है जिसमें अगर कोई सुधार की गुजाईश बने तो शिक्षक Online ही यह कर सकते है । क्योंकि होम वर्क आप मोबाईल से अपलोड कर वहां डालेगें। और क्या चाहिए?
इसे भी पढ़िए: घर बैठे ONLINE कमाई
आपको इसमें होमवर्क देने का प्रवाधान है जिसमें अगर कोई सुधार की गुजाईश बने तो शिक्षक Online ही यह कर सकते है । क्योंकि होम वर्क आप मोबाईल से अपलोड कर वहां डालेगें। और क्या चाहिए?
इसे भी पढ़िए: घर बैठे ONLINE कमाई
पूरी तरह से स्कूल आपके मोबाईल पर ही आ गया है।
इसमें आश्चर्य नहीं है कि भविष्य में एक ऐसी पढ़ाई की कल्पना हम कर सकते है जिसमें परम्परागत स्कूल का अस्तित्व न हो और छात्र घर बैठे इस तरह पढ़ाई करें और परीक्षा भी दें। क्योंकि वर्तमान समय में जिस हिसाब से इंटरनेट का इस्तेमाल हर क्षेत्र में हो रहा है उससे देखकर तो यही लगता है कि यह परिकल्पना एक दिन साकार होगी। इसकी मान्यता भी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़िए आरोग्य सेतु क्या है?
इसे भी पढ़िए आरोग्य सेतु क्या है?