29 तारीख को एक विशालकाय एस्टेराईड धरती के पास से गुजरा खगोलिय इतिहास में ये कोई नहीं घटना नहीं है। इससे पहले भी कई खगोलीय पिंड पृथ्वी के आस पास से गुजर चुके हैं।
Asteroid |
क्या है यह एस्टेराईड ?
पृथ्वी के अलावा आठ ग्रह बुध,शुक्र मंगल बृस्हस्पति, शनि अरूण, वरूण ( यम जिसे सौर मंडल से अलग किया गया यह कहकर कि यह ग्रह नहीं है। ) सूर्य के चारों ओर एक निश्चित मार्ग पर चक्कर लगाते रहते हैं । जिन्हें अक्ष या Orbit कहा जाता है। ऐसे ही Orbit सभी ग्रहों (planets) के होते है। मंगल और बृहस्पति ग्रह के Orbit के बीच कई तरह के खगोलिय पिंड सूर्य के चारों ओर घूमते रहते हैं इन्हीं खगोलिय पिंडों को एस्टेराईड कहते हैं । यह कभी कभी अपनी निश्चित मार्ग से छिटकर आगे आ जाते है और पृथ्वी की कक्षा में आ जाते है इसके बाद गुरूत्वाकर्षण के प्रभाव में पृथ्वी से टकरा जाते है। छोटे मोटे ये पिंड जब पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते हैं तो जल जाते हैं जिससे पृथ्वी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। मगर जब यह पिंड काफी बड़े होते है तो पूरी तरह जल नहीं पाते और पृथ्वी से टकरा जाते हैं । और पृथ्वी को नुकसान होता है।
29 अप्रेल 2020 को ऐस्टेराईड पृथ्वी के पास से गुजरा वह 1 से 1.5 मील लम्बा था । मगर कोरोना के विश्वव्यापी चिंता के कारण इस अभूतपूर्व खगोलिय घटना को समाचारों मेें स्थान नहीं मिला।
इसे भी पढ़िए विश्व में अलग-अलग समय क्यों होता है?
जानते ऐस्टेराईड किस से बने होते हैं ?
इसमें निकेल, इरिडियम, पैलेडियम, प्लैटिनम, सोना, मैग्नीशियम और अन्य धातुएं जेसे आस्मियम, रूथेनियम और रोडियम के मिश्रण से बने होते हैं। कुछ ऐसे हैं जो आधे सिलिकेट और आधे धातु से बने होते हैं। ऐस्टेराइड में की रचना मुख्य रूप से यह निर्धारित करती है कि यह सूर्य के कितने करीब है। सूर्य के निकटतम क्षुद्रग्रह ज्यादातर कार्बन से बने होते हैं, जिनमें नाइट्रोजन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन कम मात्रा में होती हैं, जबकि सूर्य से दूर स्थित सिलिकेट रॉक से बने होते हैं।
एक बड़ा खुलासा
अंतरिक्ष से धरती को खतरे जैसे विषय पर आयोजित सम्मेलन में नासा एक वैज्ञानिक ने एक खुलासा करते सभी को सन्न कर दिया। उन्होंने कहा कि एक एस्टेरॉएड अगले 8 सालों में धरती से टकरा सकता है । नासा के सेंटर फॉर नीयर अर्थ आब्जेक्ट स्टडीज के मैनेजर पॉल चडस ने यह दावा किया है । हालांकि उनका कहना था कि इसकी टकराने की आशंका सिर्फ 10 प्रतिशत ही है। लेकिन यह इतना बड़ा खतरा है कि अगर यह हमारी पृथ्वी से टकराया तो एक पूरा शहर नष्ट हो सकता है। इसमें सबसे बड़े खतरे की बात यह है कि यह धरती के किस हिस्से टकराएगा इसका सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता है।
ये थीं ऐस्टेराईड की जानकारी उम्मीद है आपको यह अच्छा लगा होगा।
ये थीं ऐस्टेराईड की जानकारी उम्मीद है आपको यह अच्छा लगा होगा।