आज के युग में सूचनाओं के लिए जिस पर हम आश्रित है वह है सिर्फ और सिर्फ गूगल,अगर आपको किसी विषय की पढ़ाई या नोट्स चाहिए या किसी उत्पाद के बारे मे पूरी जानकारी चाहिए, कोई खाना बनाने की रेसिपी के बारे में जानकारी चाहिए,
किसी जगह विशेष के बारे में डिटेल चाहिए या अन्य कोई भी सूचनाएं जो ऐसा लगता है आपको मदद दे सकती है तो बस एक ही साधन आज हमारे पास होेते है वे है गूगल। आज के दौर में गूगल एक ऐसा माध्यम है जो आपको अपडेट रखता है। ऐसे इंटरनेट की भाषा में कहें तो सर्च इंजन है जो आपको सूचनाएं देने का काम करता है। ये सूचनाएं विडियो, लिखित में या फोटो के माध्यमों से हो सकती है।
सूचनाओं के प्रकार को हम संक्षेप में समझे तो या तीन माध्यमों से ही हो सकती है
विडियो जिसके लिए प्रचलित आज youtube है और लिखित में किसी की सूचना चाहते है तो उसके लिए गूगल में कई तरह की वेज साईट है जो आपको सूचनाएं देते है। गूगल फोटो आपको सचित्र मांगी गई सूचनाएं आप तक पहूॅचाता है। क्या आप जानते है कि गूगल के अलावा भी नेट पर कुछ ऐसे सर्च इंजिन है जो सूचनाओं का आदान-प्रदान करते है।
जानते हैं ऐसे ही कुछ सर्च इंजन के बारे में
सर्च इंजन क्या है?
यह एक ऐसा साॅफ्ट वेयर है इंटर नेट पर उपलब्ध सूचनाओं को तलाश करने में हमारी मदद करता है। जिसके पते आप नहीं जानते और जो आपकी रूचि के विषय होते हैं ऐसे वेब पेजों को ढूँढने में सर्च इंजन नामक साॅफ्ट वेयर आपकी मदद करती है। इसका विकास विश्व में मौजूद कम्पनियां करती है जैसे गूगल नामक सर्च इंजन को गूगल कम्पनी ने बनाया है ।
अब जानते है और ऐसे कितने सर्च इंजन है।
गूगल (Google)
तो इस प्रकार सर्च इंजनों के कई प्रकार हैं जिसमें गूगल एक है ।यह दुनिया की सबसे बेहतरीन और विश्वसनीय सर्च इंजिन है इसके बारे में आप सभी जानते होगें । गूगल आपको अपने चुनिंदा विषयों को फोटो, विडियो और टैक्स यानि लिखित में जानकारी देता है । इसमें खास बात यह है कि यह विश्व की कई भाषाओं के अलावा भारतीय भाषाओं में भी आपको सूचनाएं देता है। यह आप काफी प्रचलित है। हमें गर्व होना चाहिए कि एक भारतीय सुंदर पिचाई गूगल नामक कंम्पनी के सीईओ बने है। https://www.google.com/ इसका एड्रेस है
याहूः- (Yahoo)
इसे जानने के लिए आप https://in.yahoo.com/?p=us टाईप करें तो आपको एक पेज खुलेगा जिसपर आप अपनी रूचि के अनुसार विषय चुनकर सर्च कर सकते हैं । इसमें प्रत्येक विषय के
लिए अलग-अलग श्रेणियां बनी हुई हैं । जिसे के एक क्लिक पर ही खोजा जा सकता है। याहू के माध्यम से आप सर्च करके इसके डायरेक्ट्री का चुनाव कर सकते है। तथा इसके सर्च बाॅक्स में वांछित विषय पर आधारित की वर्ड के द्वारा भी सम्बन्धित सूचना एकत्र कर सकते है।
इसके आलावा विश्व की टॉप 10 सर्च इंजिन में जो नाम आते है वे है
ये आज काफी प्रसिद्ध सर्च इंजन है जिसमे विषयवार जानकारी मिलती है /
इसमें हर विषय की अलग अलग श्रेणिया बनी होती है जिसमे रूचि के आधार पर आप चयन कर सकते है
ये आज काफी प्रसिद्ध सर्च इंजन है जिसमे विषयवार जानकारी मिलती है , जो कई मायनो में महत्वपूर्ण है , यहाँ फोटो, वीडियो और text के रूप में जानकारी दी गयी है /
इस सर्च इंजिन में प्रश्न कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया जा सकता है / ये इसका जवाब आपको पाठकों द्वारा ही मिलता है /
yahoo
Excite
यह कई विषयोें पर आधारित सर्च के परिणाम प्रदार्शित करता है। साथ ही यह वाक्य के एक समूह जैसे वाक्यांशो या प्रश्न के आधार पर भी परिणाम प्रदर्शित करत सकता है।
लायकोस:- (Lycos)
इसका यूराल http://www.lycos.com/ - है लायकोस एक विशाल सर्च इंजिन है जिसके अंदर लाखों की संख्या में डाटाबेस समाहित हैं । यह कई विषयोें पर आधारित सर्च के परिणाम प्रदार्शित करता है। साथ ही यह वाक्य के एक समूह जैसे वाक्यांशो या प्रश्न के आधार पर भी परिणाम प्रदर्शित करत सकता है।
Wolframe:-
यह भी सर्च करने के लिए विशाल इंजन है । इसके माध्यम से किसी देश विशेष को चुनकर वहां की जानकारी सर्च कर सकते है।
डाॅग पाईल:-(Dogpile)
इस सर्च इंजन का निर्माण अमेरिका के डिजिटल इलेक्ट्राॅनिक्स काॅर्पोरेशन के द्वारा बनाया गया है। http://dogpile.com - है इस सर्च इंजन में कई प्रकार के अच्छे सर्च इंजन को भी जोड़ा गया है।
इसका यूराल हाॅटबाॅट Hotbot
यह आपको सर्च इंजन आपको सर्च के करने के विकल्प के साथ खुलता है । इस विकल्प में दूसरे सर्च इंजन भी आते है। वे हैं- इंकटाॅमी intomi, google और askjeevs । इनमें से किसी भी विकल्प का चयन करके अपने सर्च को आप पूरा कर सकते हैं । इसका यूराल https://www.hotbot.com
एक्साईट यह पूरी तरह पर्सनालाईजेस्ड वेब पोर्टल है , इसके अंतर्गत वित्त, पर्यटन, खेल-कूद तक के विश्व-स्तरीय सर्च सुविधाएं हैं इसे http://www.excite.com/ यूराल पर सर्च पर टाईप करके देखा जा सकता है।
ममा (mamma)
यह सभी सर्च इंजनों की माँ मानी जाती है । यह अपने बेहतर परिणामों के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह एक मेटा सर्च इंजन है। इसका यूराल http://www.mamma.com है ।