एक ज़माना था जब हमें सूचनाओं के लिए
सिर्फ रेडियो या अखबारों पर ही निर्भर रहना पड़ता था / खास तौर पर 1980 के पहले ; आप
याद करिए हम तक लाइव कवरेज देने का एकमात्र साधन
रेडियो ही था / कैसे क्रिकेट के स्कोर को जानने के लिए हम रेडियों को कान से
चिपकाये रहते थे ?
Netflix (photo-google) |
खैर जो इन्टरनेट के युग में आ गया हो
तो उसे ये बात समझ में न भी आये तो ज़रा सोचिये/ वे जब दूरदर्शन बड़े चाव से देखते
थे तो क्या उसी चाव से आज देखते है नही न !
आखिर क्यों ? भई हमारे पास आज कई
चैनल्स है जो मनोरंजन और ज्ञान का खजाना है /
इस ब्लॉग का उद्देश्य क्या है ?
आप में से कुछ लोग सोच रहें होंगे कि
आखिर मै कहना क्या चाहता हूँ ?
दरअसल ! मै जो कहना चाहता उसे चंद लाईन
में समझ लीजिये
जैसे दूरदर्शन के आते ही रेडियो का
क्रेज बंद हो गया ! फिर दुनिया भर के चैनल्स के आते ही दूरदर्शन देखने का शौक बंद हो
गया (क्योकिं हर गाने, धारावाहिक वाले चैनल्स आ गए जो सूचना, ज्ञान और मनोरंजन से
भरपूर थे )
Amazon Prime(Photo-Google) |
इस बीच ! साफ़ आवाज़ और तस्वीर वाली टीवी
आ गई जिसे सबसे पहले टाटा स्काई ने शुरू किया बाद में एयर टेल, विडिओ कोन इत्यादि
भी इसी में कूदे तो टाटा स्काई की चमक कुछ कम हुई
फिर इन्टरनेट का विकास होते ही you
tube ने तहलका मचा दिया/
अब ज़माना है विडिओ स्ट्रीमिंग का मुझे
डर है विडिओ स्ट्रीमिंग के जोर पकड़ते ही कहीं सारे चैनल्स को अपना धंधा न बंद करना पड़े ( जैसे
मोबाइल आते ही एसटीडी, पीसीओ का धंधा बंद हो गया) और जिओ ने तो सारे मोबाइल इन्टरनेट
को ही सोचने पर मजबूर कर दिया है /
खैर ! विडिओ स्ट्रीमिंग को लेकर ही
आपसे चर्चा करना चाहता हूँ /
क्या है ये विडिओ स्ट्रीमिंग ?
जैसे आप आप hotstar , youtube और
amazon prime को तो जानते ही होंगे ये सब वीडियो स्ट्रीमिंग के ही उदाहरण है /
अब
सवाल ये उठता है कि टीवी देखने के लिए आपको सेटअप बॉक्स
चाहिए, टीवी स्क्रीन
(मॉनिटर ) चाहिए रिमोट भी ज़रूरत पड़ती है
(पहले तो उठकर चैनल
बदलते थे –आज कल ये बंद हो गया है )
आपको विडिओ स्ट्रीमिंग के लिए सिर्फ एक
इन्टरनेट कनेक्शन चाहिए और इसे आप अपने लैपटॉप , मोबाइल या कंप्यूटर पर कही भी देख
सकते है /
दूसरी चीज़ है सब्सक्रिप्शन (
यानि पैसा ) टीवी देखने के लिए टीवी वाले को पैसा देना पड़ता है सिनेमा देखने के
लिए थिएटर वाले को पैसा देना पड़ता है / - और उनके विज्ञापनों को झेलना पड़ता है मगर
यहाँ जो पैसा देंगे वो वाई फाई / डाटा का ही होगा /
विडिओ स्ट्रीमिंग में विज्ञापन नही
होते है हालाँकि youtube में कुछ विज्ञापन ज़रूर आते है मगर skip add वाले आप्शन पर
क्लिक करके इससे भी छुटकारा आप पा सकते है /
स्ट्रीमिंग के और क्या फायदे क्या है ?
1. आप जब चाहे तब अपनी मन चाही फिल्म या वीडियो देख सकते है यानी सिनेमा हाल की
तरह आपको समय पर पहुचने का झंझट नही है /
न ही टाइम पर टीवी चालू करने जैसा कोई प्रॉब्लम आयेगा / बिजली चली गयी तो
जब आएगी तब देख लेंगे ( बैटरी तो रहती ही है , जब तक चले तब तक देख ही सकते है )
2. विडिओ का कोई हिस्सा अगर आपको न देखना
हो तो (जैसे बोरिंग scene या गाना ) तो आगे बड सकते है/
3. डाउन लोड कर विडिओ को एक प्लेटफार्म से
दुसरे प्लेटफार्म में ले जा सकते है /
4. अपने हिसाब से एडिट कर सकते है ( मगर
डाउन लोड करना होगा ) कुछ कुछ विडिओ में ये आप्शन बना दिया जाता है कि आप डाउन लोड
न कर सके आपने ये youtube में ये देखा या महसूस किया होगा /
अब बात करते है आजकल सबसे ज्यादा जोर
है स्ट्रीमिंग वाले विडिओ में वह है “Originals”
का!
अब ये Originals क्या है ?
विडिओ फिल्म दिखने के दो साधन हो सकते
है जो आप तक पहुचते है/
पहला ये कि बनी बनायीं चीजों को कही से
खरीद कर आपको दिखाए जैसे फिल्म “octorber” इस फिल्म को सुजीत सरकार ने सिनेमा हाल
में दिखने के लिए बनायीं थी , मगर अमेज़न prime ने इसे खरीद लिया और अपने यहाँ से
दिखाना शुरू कर दिया , तो अब ये फिल्म अमेज़न prime पर आपको देखने को मिलेगी और कहीं नहीं ...../
इसी तरह " Game of thrones" को HBO के लिए
बनाया गया था मगर “हॉट स्टार” ने इसे खरीद
लिया और दिखाने लगा /
Film poster (Photo- Google) |
फिर विडिओ स्ट्रीमिंग वाले प्लेटफार्म
ने खुद ही फिल्म बनाना शुरू कर दिया जैसे “नेट फ्लिक्स” का "House of Card" नेटफ्लिक्स की आपनी फिल्म है जिसे उसने खुद बनाया और अपने प्लेटफार्म में दिखाना
शुरू कर दिया , इसने इसे कहीं से ख़रीदा नही और न ही इसे थियेटर या टीवी
चैनल के लिए बनाया गया था/ यानि ये ओरिजिनल है
आप समझ गए होंगे कि विडिओ स्ट्रीमिंग की दुनिया में original किसे कहते है /
आप समझ गए होंगे कि विडिओ स्ट्रीमिंग की दुनिया में original किसे कहते है /
तो इस तरह से संचार की क्रांति परिवर्तन ने हमें यहाँ तक तो पंहुचा दिया है / अब आगे देखना है, क्या होगा ?
मेरे ब्लॉग इंग्लिश में जानने लिए लिए यहाँ क्लिक कीजिये
कृपया निचे लिंक को ज़रूर पढिये !