पत्रकार अक्कू और विश्वकर्मा श्रेष्ठ पत्रकारिता सम्मान से नवाजे गए/
जगदलपुर, 23 जून। श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी द्वारा बस्तर के दो वरिष्ठ मूर्घन्य पत्रकार अकबर खान (अक्कू) एवं महेंद्र विश्वकर्मा को अपनी लेखनी से बस्तर के ग्रामीण पत्रकारिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए शील्ड प्रदानकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि भानपुरी दैनिक पत्रिका के पत्रकार अक्कू खान ने लगभग 20 साल पहले दैनिक भास्कर से जुडक़र पत्रकारिता की शुरूवात की थी। तबसे उन्होंने दंडकारण्य समाचार, दैनिक नवभारत, दैनिक हरिभूमि में निरंतर अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करते हुए पत्रकारिता का सफर जारी रखा।
इसी प्रकार दैनिक हरिभूमि जगदलपुर के सिटी चीफ महेंद्र विश्वकर्मा ने 25 साल पूर्व बस्तर किरण में पहली दफा अपनी सहभागिता निभायी और रौद्रमुखी स्वर, दंडकारण्य समाचार, दैनिक भास्कर में पूरी तन्यमता सक्रियता से सेवाएं देते रहे। साल 2005 में उन्हें दैनिक हरिभूमि संस्थान द्वारा बस्तर संभाग के श्रेष्ठ संवाददाता के पुरस्कार से नवाजा गया था ।
पत्रकारिता आज कठिन दौर से गुजर रही - बृजमोहन
00 जोखिम और चुनौती लेकर काम करते हैं ग्रामीण पत्रकार
00 ग्रामीण पत्रकारिता पर परिचर्चा में पूरे प्रदेश से शामिल हुए पत्रकार
कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जीवन में संबंधों का बड़ा महत्व होता है। आज के इस आपाधापी के दौर में सिर्फ कामकाजी संबंध ही बन रहे हैं । व्यक्तिगत संबंध या मित्रता कहीं पीछे छूटती नजर आ रही है। दिनभर खबरों के पीछे भागने वाला पत्रकार भी आज अपने भीतर से कहीं न कहीं अकेलापन महसूस कर रहा है। हाल ही में हमने प्रदेश के दो युवा पत्रकारों को खोया है। इन दोनों हृदय विदारक घटनाओं को
बृजमोहन अग्रवाल |
देखकर लगता है कि लोगों की पीड़ा को उजागर करने वाला पत्रकार अपनी पीड़ा बता सकने में असमर्थ हो रहा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज की पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है। सबसे आगे दौडऩे की होड़ में न तो खबरों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है और न ही संबंधों के साथ। तनावयुक्त हो गई है आज की पत्रकारिता। ऐसे में जरूरी है कि थोड़ा संबंधों में जिया जाए और अपनी बातें, अपनी परेशानियां साथियों के साथ साझा करते रहे।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा ग्रामीण पत्रकारिता पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन रविवि प्रेक्षागृह में किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश भर से लगभग एक हजार पत्रकार शामिल हुए। दो सत्र में संचालित कार्यशाला के प्रथम सत्र में अतिथि वक्ता के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि आज भी ग्रामीण पत्रकारों की रिपोर्टिंग पर अखबारों की सफलता टिकी हुई है। जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है आज भी आंचलिक पत्रकारिता बेहद विश्वसनीय है। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाशचंद्र होता, रामअवतार तिवारी, बृजेश चौबे ने भी अपने विचार रखे। दूसरे सत्र में विश्व संवाद केन्द्र के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्रजी ने पत्रकारों को अपनी ड्यूटी के साथ स्वस्थ रहने के कुछ गुर भी बताये। वरिष्ठ महिला पत्रकार प्रियंका कौशल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता करने वाले पत्रकार बहुत ही सुविधा के अभाव में काम करते हैं । लेकिन उनका जज्बा ये दिखाती है कि ग्रामीण पत्रकारों को कितने जोखिम भरा काम करना पड़ता है। आज का दौर ग्रामीण पत्रकारों का दौर है, आने वाला दिन ग्रामीण पत्रकारों का ही होगा। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश शर्मा, आर. कृष्णादास ने भी संबोधित किया। संसदीय सचिव श्रीमती रुपकुमारी चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम समापन को खुशनुमा बनाने पहुंचे पद्मश्री कवि डा. सुरेन्द्र दुबे ने जमकर हंसाया। सभी अतिथियों के साथ ग्रामीण अंचल से पहुंचे पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।
अरविंद अवस्थी चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित-
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का चुनाव गुरुवार 21 जून को हुआ। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर चौथी बार अरविंद अवस्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए,चुनाव की प्रक्रिया में किसी अन्य का नाम नहीं आने से चुनाव अधिकारी ने अवस्थी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। साथ ही अन्य पदों पर भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें उपाध्यक्ष अमित गौतम, हरबंश अरोरा, महासचिव विश्वदीपक राई, सचिव मनोज मिश्रा, राजेश शुक्ला, अब्बास अली, सहसचिव रेणु मिश्र, दिनेश मिश्र कोषाध्यक्ष पद पर अनिल पवार निर्वाचित घोषित किये गये।
इसे भी पढ़िए बस्तर में पत्रकारिता का इतिहास